अन्न महोत्सव : 01 लाख 36 हजार व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान रहे मौजूद

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत जनपद के 01 लाख 36 हजार व्यक्तियों को प्रतिव्यक्ति 5 किग्रा0 खाद्यान्न जिले के 1402 कोटे की दुकानो से निःशुल्क वितरित किया गया। प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम क्षेत्रीय गांधी आश्रम के परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी एकता िंसंह ने शहर के कोटे की दुकानों के 25 लाभार्थियों को छपे-छपाये वाटरप्रूफ बैग में खाद्यान्न वितरित किया। श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जब कोरोना कर्फ्यू के कारण सभी गतिविधिया ठप हो गयी थी, तो सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क अनाज वितरित किया गया था। पहले अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया। इस वर्ष भी मई 2021 से नवम्बर 2021 तक प्रतिमाह दो बार प्रतियूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न दिया जायेंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों ने गरीब जनता का दर्द समझते हुए पूरी संवेदनशीलता प्रदर्शित किया तथा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि सामाजिक समरसता और समानता के लिए गरीब परिवारों को पक्का मकान, बिजली, गैस, शौचालय दिया है। इस अवसर पर कार्डधारक नीलम माथुर, किरन जायसवाल, गुड़िया देवी, आशा डेनिमल, सीमा यादव, उज्मा परवीन, रानी मिश्रा, मालती देवी, विमला देवी, सावित्री देवी, प्रतिमा वर्मा सहित आदि को छपे-छपाये वाटरप्रूफ बैग में खाद्यान्न वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी डा. राकेश कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, एसडीएम अभय पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहें।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

Don`t copy text!