हर्षाल्लास से मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व बहनों ने भाईयों की कलाई पर बांधी राखी

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

बाराबंकी। रक्षाबंधन के दिन बहन भैया के ललाट पर तिलक-अक्षत लगाकर संकल्प करती है कि मेरा भाई भगवत्प्रेमी बने। जैसे शिवजी त्रिलोचन हैं, ज्ञानस्वरूप हैं, वैसे ही मेरे भाई में भी विवेक-वैराग्य बढ़े, मोक्षमय प्रेमस्वरूप ईश्वर का प्रकाश आये। मेरा भाई धीर-गम्भीर हो। मेरे भैया की सूझबूझ, यश, कीर्ति और ओज-तेज अक्षुण्ण रहे।श् भाई सोचे कि श्हमारी बहन भी चरित्रप्रेमी, भगवत्प्रेमी बने। इस पर्व पर धारण किया हुआ रक्षासूत्र सम्पूर्ण रोगों तथा अशुभ कार्यों का विनाशक है। इसे वर्ष में एक बार धारण करने से वर्ष भर मनुष्य रक्षित हो जाता है। रक्षाबंधन पर्व जिले में हर्षाल्लास से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना की, वहीं भाइयों ने आजीवन बहनों की रक्षा करने का वचन दिया। रक्षाबंधन पर्व पर जिले भर में मिठाई व राखी की दुकानों पर खूब भीड़ रही। इस मौके पर भाइयों द्वारा बहनों को अनेक प्रकार के उपहार भी भेंट किये। बाराबंकी, देवा, बरेठी, दुंदपुरवा चौराहा, माती, सफेदाबाद सहित जिले भर के प्रमुख चौराहों पर मिठाई, राखी और उपहार की दुकानों पर खूब भीड़ नजर आयी। रक्षाबंधन पर्व पर राखी लेकर जाने वाली बहनों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा होने से बहनों में खुशी की लहर रही।

 

 

 

Don`t copy text!