देवा कस्बे में चारो तरफ फैला गन्दगी, नगर पंचायत अधिकारी मस्त

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। देवा में चल रहे सफर मेला के मौके पर फैली गंदगी , दो डेंगू मरीज मिले, सीएचसी अधीक्षक राधेश्याम गौड़ ने कहा मरीजों की हालत ठीक है ,कस्बे में डेंगू रोग रोकने के लिए लारवा साइड और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं। देवा नगर पंचायत मोहल्लाह  शेख  देवा निवासिनी रूमाना हुसैन और मोहल्लाह हुज्जाजी  दो निवासिनी  अंजुम परवीन बुखार से पीड़ित थी, दोनों मरीजों ने जब पथ काइंड लैब लखनऊ में अपनी जांच कराई तो जांच में दोनों मरीजों को डेंगू पाया गया। देवा में डेंगू पैर पसारने की खबर सुनते ही सीएचसी अधीक्षक राधेश्याम गौड़ तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम लेकर मरीजों को घर पहुंचे मरीजों का हालचाल लेने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष साहिबे आलम वारसी और अधिशासी अधिकारी प्रदीप पांडे साथ बैठक कर कस्बे में कीटनाशक दवाओं का  छिड़काव कराया।

देवा शरीफ में गन्दगी का अम्बार

देवा में चल रहे सफर मेला के मौके पर कई स्थानों पर भीषण गंदगी फैली हुई है देवा मेला ऑडिटोरियम में ठहरे जायरीन के पास भयंकर गंदगी का प्रकोप है इसके अलावा मोहल्लाह कचेहरण, हुज्जाजी आदि में भी गंदगी फैली हुई है अगर गंदगी को साफ न कराई गई तो डेंगू मरीजों की संख्या और बढ़ेगी, साफ सफाई के संबंध में अधीक्षक राधेश्याम गौड़ ने कहा नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के साथ बैठक कर कस्बे में सफाई अभियान शुरू कराया गया है।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!