कोठी बाराबंकी। दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति पर किसानों को निशुल्क पशु आहार का वितरण अयोध्या दुग्ध संघ अध्यक्ष के द्वारा किया गया और दुग्ध उत्पादन के तरीके बताए गए। बुधवार को कोठी क्षेत्र के कैसरगंज चौराहा स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष अयोध्या आनंद सिंह मोनी द्वारा दुग्ध संघ अयोध्या से प्राप्त निशुल्क पशु आहार का वितरण किसानों में किया गया इसमें प्रथम स्थान पर रहे किसान परशुराम को 62 किलो व दूसरे स्थान पर रहे अनिल वर्मा को 52 किलो व राकेश सिंह को 50 किलो पशु आहार दिया गया और आए सभी किसानों में 110 बोरी का वितरण किया गयौ इस मौके पर सिद्धौर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश रावत ने किसानों को दुग्ध उत्पादन के लिए पशु आहार को सही मात्रा में पशुओ को देने की जानकारी दी। इस मौके पर दुग्ध उत्पादक सहकारी केसरगंज के सचिव अजय यादव भवानी बक्स पुरवा के सचिव राजेंद्र प्रसाद डेयरी अध्यक्ष देशराज यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
मोहम्मद आजाद कुरेशी संवाददाता थाना क्षेत्र कोठी 6394208752