रवींद्रनाथ ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया: एसडीएम

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। थाना सफदरगंज में तैनात उपनिरीक्षक रवींद्रनाथ शुक्ला के सेवानिवर्त्त होने पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर, क्षेत्राधिकारी सदर, रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज, मसौली, कोठी, देवा समेत थानें में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने को भावभीनी विदाई देते हुए गले मिले और अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न स्वस्थ जीवन की कामना की। मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम सिरौलीगौसपुर रामनरायन यादव ने कहा कि रवींद्रनाथ शुक्ला ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया इनके द्वारा किए गए कार्यो को हम सभी कभी भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद यदि उन्हें जब भी आवश्यकता पड़े बेझिझक मदद मांगें उनकी हर संभव मदद की जाएगी। क्षेत्राधिकारी सदर राजेश  ने उपनिरीक्षक के सेवानिवर्त्त होने पर विदाई देते हुए कहा कि सरकारी सेवा से हम सभी को एक दिन रिटायर्ड होना है उपनिरीक्षक रवींद्रनाथ शुक्ला  का कार्यकाल बेहतर रहा और उनकी कमी हम सभी को रहेगी। सीओ हैदरगढ़ उमाशंकर सिंह ने सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक की नयी जिम्मेदारियों की बधाई देते हुए सुखमय जीवन की कामना की। प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार राय ने उनकी सेवाओं व उपलब्धियों की प्रशंसा की और उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी का ही एक प्रमुख हिस्सा है। नौकरी मिलने के साथ ही सेवानिवृत्ति भी तय हो जाती है। सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक रवींद्रनाथ शुक्ल ने कहा कि सफलता के लिए इंसान को अनुशासन में रहना बहुत जरूरी है सहयोगी कर्मचारियों को सीख देते हुए उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सजग रहें।सुख व दुख दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। संकट की घड़ी में अपना धैर्य बनाए रखे और विवेक पूर्वक निर्णय लें।सच्चा सिपाही वही है जो अपने फर्ज के प्रति पूरी तरह से ईमानदार हो। साथ ही सामाजिक मूल्यों को भी समझे। इसके बाद वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें घर के लिए विदा किया। विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक मसौली राघवेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष कोठी सन्तोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष देवा प्रमोद कुमार सिंह, चैकी प्रभारी अमरेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक गुलाम मसूद, सुधांशु मिश्रा, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अखण्डदेव मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!