किसानों के आंदोलन की बजह से शाशन – प्रशासन झुका, प्रशासन द्वारा 25 तक समस्याओं के समाधान के लिखित आस्वासन के बाद भी समाधान न होने तक एटा धरना स्थल पर डटे रहेंगे किसान
आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.09.2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा उक्त धरने के बाद शाशन प्रशासन झुका जिलाधिकारी एटा के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर एटा एवं सी0 ओ0 सदर देर रात धरना स्थल पर पहुंचे और लिखित पत्र सोंपकर आंदोलनरत किसानों को अवगत कराया कि 25 सितंबर 2021 तक समस्याओं का समाधान कर किसान एवं संबंधित अधिकारियों की जिलाधिकारी सभागार में बैठक होगी उक्त पत्र के पश्चात आंदोलनरत किसानों ने निर्णय लिया कि जबतक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा एवं उपस्थित किसानों ने आज निर्णय लिया कि 25 तक का समय प्रशासन के पास है उसके बाद 27 को प्रस्तावित बंद को सफल बनाया जाएगा तथा किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिदिन पांच गांव के किसानों से जनसंपर्क कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए सहयोग मांगा जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र सास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, बबलेश यादव युवा प्रदेश अध्यक्ष, जुगेन्द्र सिंह युवा राष्ट्रीय महासचिव, राजू सोलंकी प्रदेश उपाध्यक्ष, बबलू नागर जिलाध्यक्ष, राजाराम यादव कामरेड, बाबूराम वर्मा, राकेश कुमार, अरबिंद बघेल, रमेश वर्मा, जदुवीर सिंह, हरीराम सिंह, नीरज बघेल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।