रजिस्ट्रार कानूनगो के सेवानिर्वृत होने पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)सेवा शुरू करने के साथ ही सेवानिर्वृत होने की तारीख भी तय हो जाती है।यह दिन सभी कार्यरत को देखना है।एक जगह बिदाई होती है तो दूसरी जगह मिलन होता ता है।अब इन्हें अपने व् परिवार की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाना है।यह बातें तहसील रूदौली में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो रमाकांत मिश्र के सेवानिर्वृत होने पर तहसील सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि श्री मिश्रा की सेवा सन 1982 में आरम्भ हुई थी।इनका कार्यकाल अच्छा रहा।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने कहा कि श्री मिश्रा ईमानदार थे कभी कभी कार्यो के लिए डांटा भी जाता है इसको अन्यथा न लेकर भुला देना चाहिए।सेवा निर्वृत होने पर श्री मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमेशा सत्य की डगर पर रहे और सही कार्य करें कभी दिक्कत नहीं होगी।सम्मान समारोह को बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष कुलभूषण यादव,महामंत्री कृष्ण मगन सिंह,राम भोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,साहेब सरन वर्मा,चौ0 अजीमुद्दीन,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,राम केवल यादव,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार,राम दुलारे तिवारी,अब्दुल हमीद,नकछेद भारती,शौरव सिंह,नरेन्द्र मिश्रा,सुभाष मिश्रा,यशवन्त प्रताप,रवि पाठक,मुन्नालाल,सै0 अली मियां आदि ने भी संबोधित किया।सम्मान समारोह की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ने व् संचालन लेखपाल बृजनाथ दूबे ने किया।