माता पिता धरती के प्रत्यक्ष देवता : रामहेतु श्रीमद् भागवत कथा में बोले कथावाचक
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
मसौली बाराबंकी। माता-पिता की सेवा से बढ़कर न तो कोई धर्म है और न ही कोई पूजा। क्योंकि माता पृथ्वी से भी बड़ी है और पिता आकाश से भी ऊंचा हैं। माता-पिता धरती के प्रत्यक्ष देवता है। उक्त बात ग्राम सिसवारा स्थित दिगम्बरनाथ मंदिर में चल रही श्रीमद भागवतकथा अमृत वर्षा में भक्तो को कथा सुनाते हुए कथावाचक रामहेतु यादव ने कही। उन्होंने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद से संतान सदैव प्रसन्न और समृद्ध आनंदमय जीवन को जीते हैं। इसलिए प्रत्येक पुत्र को माता-पिता और गुरु के चरणों में प्रतिदिन नमन करना चाहिए। इस मौके पर ओमकार यादव, रामलाल यादव, लल्लू वर्मा, गोकुल वर्मा, ओमप्रकाश, भानुप्रताप आदि लोग मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211