भाजपा सरकार ने हर वर्ग विकास और उत्थान के लिये ऐतिहासिक निर्णय : उमेश द्विवेदी प्रेसवार्ता में बोले लखनऊ एमएलसी
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
जैदपुर बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक साढे चार साल पूर्व किये उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी सर्वात्तम प्रदेश बन गया है 2017 के संकल्प पत्र मे किये गये वादों को पूरा करते हुये योगी सरकार गरीब किसान पिछड़ा दलित वंचित युवा महिला व्यापारी कर्मचारी सहित समाज के हर वर्ग विकास और उत्थान के लिये ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उक्त बातें एमएलसी लखनऊ उमेश दिवेदी ने योगी सरकार के सफलतम साढे चार साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे प्रदेश सरकार व उ.प्र. भाजपा संगठन की योजनानुसार नगर पंचायत जैदपुर मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। आगे उन्होने कहा कि उ.प्र. मे भाजपा सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपया कर्ज माफी का ऐतिहासिक कार्य किया गया 144 लाख करोड़ गन्ना किसानों का भुगतान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी के द्वारा किसानों के खाते में 37.521 करोड़ की धन राशि अबतक भेजी जा चुकी है। 20 अधुनिक क्रषि विज्ञान केन्द्र व नयी चीनी मिलों को खोलने का कार्य किया गया। राशन आवास शौचालय लाईट रसोई गैस सरकारी नौकरियां इलाज शिक्षा सडक एक्सप्रेस मैट्रो, सहित अनेक कार्य होने के साथ वैक्सीन की निशुल्क सुविधा देकर बहुत सराहनीय कार्य किये गये है। बसपा सपा सरकार मे गून्डा गर्दी चर्म सीमा पर थी जिसका खात्मा कर उ.प्र. को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया गया जिसे जनता भूल नही सकती आने वाले समय में पुनः भाजपा सरकार बनेगी। वहीं पत्रकारो जैदपुर पावर हाउस में जलभराव से बिजली सप्लाई बाधित होने की समस्या से अवगत कराया और मंहगाई अधिक होने व गढढा मुक्त रोड पर वार्ता की गयी। गढढा मुक्त सड़को को एक माह मे सही करने की बात की गयी। इस मौके पर राजन बकसोर, मनोज वर्मा, गुलाब सिंह रावत, अमित वर्मा, अरुण वर्मा रमा शंकर तिवारी, संजय अवस्थी, अनिरूध पन्ने, डीएम वर्मा, प्रमोद तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211