सड़क हादसे में साइकिल सवार बालक की मौत

मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566

सुबेहा बाराबंकी। कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र के साथ साइकिल सवार बालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। सुबेहा थाना क्षेत्र के लदई का पुरवा मजरे थलवारा गांव निवासी गुरु नारायण पाल का 8 वर्षीय पुत्र दिवांश पाल शुक्रवार सुबह अपने पड़ोसी साथी श्यामू की साइकिल पर बैठकर शाहापुर गांव जा रहा था। श्यामू शाहापुर गांव में कोचिंग पड़ता है। दोनों साइकिल सवार शाहापुर गांव पहुंच गए थे। सामने से आ रही एचपी गैस ग्रामीण वितरक छोटा हाथी वाहन बगल से निकलते ही साइकिल पर पीछे बैठा बालक कतिपय कारणों से अचानक वह नीचे गिर गया। जिसके चलते वह छोटा हाथी वाहन की चपेट में आ गया। जिसके चलते बालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक बालक को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

मोहम्मद  अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566

 

 

Don`t copy text!