एआरटीओ कार्यालय में कार्यषाला का आयोजन
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स दरयाबाद बाराबंकी:7874257456
बाराबंकी। उप सम्भागीय परिवाहन कार्यालय में एक कार्याषाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के बस, ट्रक, ऑटो, टैम्पो, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों और चालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा चालकों परिचालकों और यात्रियों को आडियो वीडियो द्वारा सड़क सुरक्षा और कोविड-19 के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। एआरटीओ पंकज सिंह ने महिला सुरक्षा सम्बन्धित जन जागरुकता स्लोगन, हेल्पलाइन नम्बरों के माध्यम से जागरुक किया। इसके अलावा सड़क सुरक्षा सप्ताह के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु यातायात के नियमों के पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा सम्बन्धी षपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में सम्भागीय परिवाहन अधिकारी षिखर ओझा, बाराबंकी डिपो के एआरएम आरस.एस.वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, उमाषंकर मिश्रा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, जय कुमार वर्मा, सलमान, विजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स दरयाबाद बाराबंकी:7874257456