मजदूर पर गिरा इंटरलांकिग का चट्टा, मौत

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

फतेहपुर बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम धौसार में इंटरलांकिंग ईट का प्लांट लगा हुआ है जहां मजदूरी कर रहे युवक पर अचानक इंटरलांकिग का चट्टा भरभराकर गिर गया। जिसके नीचे दबकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौसार में इंटरलाकिंग ईट बनाने का प्लांट लगा हुआ है। जिसमें जनपद लखीपुर खीरी क्षेत्र के ग्राम दुमेडा थाना तिकानिया निवासी संतोष कुमार पुत्र शिव कुमार (20) मजदूरी का काम करता था। बृहस्पतिवार की सुबह इंटरलाकिंग ईट के लगे चट्टे के पास संतोष काम कर रहा था तभी अचानक ईटों का चट्टा भरभराकर उसी पर गिर गया। यह देख आस पास काम कर रहे मजदूरों ने ईटों को हटाकर संतोष को बाहर निकाला और आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर ले गए। जहां चिकित्सक ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में कोतवाल पीके झा ने बताया कि धौसार में एक युवक की ईटों की नीचे दब कर मौत हो गई थी, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक के परिजनो ंद्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।
सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!