पैसे के लिए नहीं इस चीज के लिए भी काम करते है एक्टर्स
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
सभी जानते हैं बॉलीवुड में लोग पैसे ग्लैमर के लिए जाते हैं. तमाम एक्टर्स हैं, जिनकी फीस करोड़ों रुपये हैं. सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स एक फिल्म के कई-कई करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
पर हाल ही में एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा नहीं है कि सभी लोग पैसे के लिए काम करते हैं. कुछ लोग अलग चीजों के लिए भी काम करते हैं. ऐसा कहने वाली एक्ट्रेस हैं कुब्रा सेठ. आपको बता दें कि रेडी, सुल्तान, जवानी जानेमन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सुब्रा सेठ मॉडल टीवी एक्ट्रेस भी हैं. वह फोरप्ले, स्केर्ड गेम्स, इलीगल, टीवीएफ ट्रीपलिंग, फाउंडेशन जैसी तमाम वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से बताया कि पिछले एक साल से सभी चीजें रुकी हुई हैं. थिएटर बंद हैं तमाम फिल्मों सीरियल की शूटिंग भी रुक गई है. ऐसे में फिल्म जगत से जुड़े लोगों को भी पैसों की दिक्कत का सामना करना पड़ा है.