आठ घण्टे माल सहित लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
मौके से मिली शराब की बोतल आई काम मोबाइल की लोकेशन से काम हुआ आसान अभियुक्तों के नाम कौशांबी जिले में दर्ज है कई मुकदमे
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने खुलासा करने वाली टीम को 50000 के नाम से पुरस्कृत किया व्यापारियों ने कहा इसी सक्रियता से लगती पुलिस तो चंद्र ट्रेडर्स का गेहूं के ट्रक और सराफा काण्ड भी होता खुलासा
फतेहपुर 27 सितंबर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खागा जीडी मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह एसओजी एवं सर्विलांस की टीम मुखबिर की सूचना पर खास तैयारी के साथ विजयीपुर चौराहे पर मुस्तैद हो गए थे।मुखबिर ने सूचना दी कि घटना में संलिप्त अभियुक्त गण दो मोटरसाइकिल से सवार होकर खागा की तरफ से पलवाहार गांव के पास रोड के किनारे खड़े हो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।सूचना पर पलवाहार गांव के सामने सड़क के किनारे घटना में संलिप्त छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।इनके पास से लूटे गए 1 लाख,86 हजार 900 सौ रुपए,दो अदद तमंचा 315 बोर,6 अदद जिंदा कारतूस,2 मोटरसाइकिल एवं सात मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह के साथ उप निरीक्षक उमेश कुमार यादव, प्रशांत कटियार,हेड कांस्टेबल विमल चंद्र यादव,निर्मल सिंह,राम कैलाश,कांस्टेबल सूरज कुमार, कांस्टेबल शिवाकांत एवं कांस्टेबल देवेंद्र कुमार तथा स्वाट टीम में प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक प्रवीण कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार,इंद्रजीत, अजय एवं अमित शामिल रहे। पकड़े गए लुटेरों में राशिद अली पुत्र शौकत अली चपहुआ थाना चरवा कौशांबी,हमजा पुत्र मोहम्मद नूर अहमद मंदरी थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज,धर्मेंद्र कुमार पटेल उर्फ छोटू पुत्र राजेंद्र सिंह, धूमनगंज प्रयागराज,जय नारायण पाल पुत्र छंगू लाल थाना महेवा घाट,पिकांश पुत्र रुपेंद्र सिंह कोल्हुआ थाना पश्चिम शरीरा तथा पंकज पाल पुत्र त्रिगुन नाथ ठाकुर का पुरा थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशांबी शामिल हैं। घटना के खुलासे तथा त्वरित गिरफ्तारी और माल बरामदगी को लेकर जहां क्षेत्र के व्यापारी की सराहना कर रहे हैं वही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से टीम को पचास हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने टीम में शामिल जवानों को शाबाशी देते हुए सराहना की है।
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714