बसपा सुप्रीमो मायावती का योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला, बोलीं- योजनाओं का नाम बदलना ठीक नहीं
आशिष सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती इन दिनों उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के साथ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में लगीं मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर योजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया है।उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार जनहित और जनकल्याण की योजनाओं के नाम बदलने को लेकर खिलवाड़ कर रही है। इसके साथ ही मायावती ने आरोप लगाया है कि सत्ता परिवर्तन के कारण उनकी कई परियोजनाएं अधूरी रह गईं। जिन्हेंं पहले समाजवादी पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरा नहीं किया है।बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में योजनाओं, स्मारकों और सड़कों के नाम बदलने को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट किया और कहा कि बीएसपी सरकार के दौरान यूपी के विभिन्न जिलों की तरह आगरा में भी गरीबों के लिए आवास बनाए गए। जिसकी जन सराहना हुई, लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण जनहित की ऐसी कई परियोजनाएं अधूरी रह गई, जिन्हेंं पहले सपा व अब बीजेप सरकार ने द्वेषपूर्ण व्यवहार करते हुए पूरा नहीं किया है।
आशिष सिंह संवाददाता एसएम न्यूज़24टाइम्स लखनऊ उत्तर प्रदेश