बगैर टोल दिये निकल गया प्रियंका का काफिला
एसएम न्यूज़24टाइम्स के मसौली संवाददाता शांती वर्मा रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। सड़क मार्ग से बहराइच जनपद जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रियंका गांधी का तीन दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला गुरुवार को शहाबपुर टोल प्लाजा पर बगैर टोल दिये निकल गया। जिससे करीब 10 हजार रुपये का नुकसान टोल प्लाजा का हुआ। बताते चले बहराईच जनपद में हुए हादसे के बाद परिजनों से मिलने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को सड़क मार्ग से गुजरी तो उनके काफिले में शामिल करीब तीन दर्जन से अधिक वाहन शहाबपुर टोल प्लाजा पर बगैर टोल अदा किये फर्राटा भर गयी। एक विशेष श्रेणी को छोड़कर सभी को अदा करना पड़ता है टोल टैक्स टोल प्लाजा के नियम के अनुसार एक विशेष श्रेणी के लोगों के अलावा सभी को टोल टैक्स अदा करना पड़ता है, और तभी वह गाड़ी टोल प्लाजा से गुजर सकती है. लेकिन सारे नियमों को दरकिनार करते हुए प्रियंका गांधी तीन दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ टोल प्लाजा से बगैर टोल टैक्स जमा किये दनदनाते हुए गुजर गईं और किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि कांग्रेस के काफिले को रोक सके और न ही किसी कांग्रेस के नेता ने अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने की जरूरत समझी कि आखिर टोल प्लाजा का टैक्स तो जमा कर दो। टोलकर्मी पंकज सिंह ने बताया कि करीब 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के मसौली संवाददाता शांती वर्मा रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705