बिजली की आंख मिचौली से किसान परेषान, दी चेतावनी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) टिकैत की मासिक बैठक ब्लॉक परिसर स्थिति शिव मंदिर पर तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह उपस्थिति में व ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष फूलचंद रावत नगर अध्यक्ष आदिल खान ने किया। इस माकै पर तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या बिजली की है रात भर की बिजली कटौती से किसान परेशान है गवर्नमेंट किसानों से दोहरी राजनीति कर रही है। बिजली समय से न मिल पाने से किसान रात के अंधेरे में रहने पर विवश हैं। कड़े शब्दो मे कहा कि अगर बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो सभी किसान अपने अपने ग्राम पंचायतों में बिजली का खंबा उखाड़ने का काम करेंगे और बिजली पावर हाउस का घेराव किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भारी बारिश हो जाने से किसान की फसल बर्बाद हो गई है। किसानो को मुआवजा दिलवाया जाय। जो कृषि विभाग में जो निशुल्क बीज आता है वो सही किसानो तक पहुंचाया जाय और बहुत सारे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। नगर अध्यक्ष आदिल खान ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में सभी किसानो से चलने की अपील की। बैठक में अर्जुन रावत, कुंवर बहादुर रावत, जगजीवन, गंगाराम, अरविंद कुमार गौतम, सुरेश कुमार गौतम, शिवकुमार, केवला, चंपा, अशरफ अली, समीम खा, बच्चू लाल, सुखदेई, मनोज, रघुराज यादव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!