अलीगढ़ के छेरत एशियन होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में कानपुर की छात्रा ने होस्टल में की आत्महत्या
अलीगढ़ जवां क्षेत्र के छेरत स्थित एशियन होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में कल देर रात कानपुर की एक छात्रा ने होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कानपुर के नौबस्ता निवासी करिश्मा पुत्री उपदेश यादव यहां से बीएएमएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। छात्रा कानपुर नगर के थाना नौबस्ता के योगेश विहार आवास विकास की रहने वाली है। पिता उपदेश यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। फतेहपुर में तैनाती है।मृतक छात्रा करिश्मा यादव पुत्री उपदेश यादव बीएचएमएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। क्योंकि रामनवमी वह दशहरा की गज़ टिड छुट्टियां होने के कारण अधिकांश छात्र छात्राएं अपने घर चले गए थे। करिश्मा को रूम पार्टनर सुरभि भी इन छुट्टियों में अपने घर गई हुई थी। मृतका पेपर व प्रैक्टिकल की तैयारी के लिए छात्रावास में ही रह गई थी। रात करीब 3:00 बजे किसी कारणवश उसने पंखे के हुक से प्लास्टिक की रस्सी बांधकर लटक गई। छात्रावास मैं रह रहे किसी छात्र ने बिल से झांक कर देखा तो मामले की जानकारी हुई। जिसकी जानकारी मेडिकल कालेज परिसर में रह रहे प्राचार्य योगेंद्र सिंह माहुर को दी गई। उन्होंने मामले की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। सुबह करीब 3:15 बजे पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं छात्रों के सहयोग से मृतक छात्रा के शव को नीचे उतारा। औपचारिक पूछताछ के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवा दिया है।