बाराबंकी सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान108 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण…
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270
बाराबंकी 16.10.2021 जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील नवाबगंज में जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में आहूत हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका, कृषि विभाग, विकास विभाग, भूमि विवाद आदि सम्बन्धित मामले प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी तथा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि वर्तमान में सम्बन्धित विभाग से संचालित योजना हैै, उसका स्टेटस अपडेट कर उपलब्ध कराये। उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि पराली न जलाने के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करें तथा लेखपाल सहित सम्बन्धित अधिकारियों को विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव ने बताया कि सम्बन्धित द्वारा शिकायत प्रार्थना पत्र की निस्तारण आख्या समयान्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 108 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि जिन शिकायतों का निस्तारण मौके पर नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 68 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 13 प्रार्थना पत्र, विकास से सम्बन्धित 10 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 11 प्रार्थना पत्र, चकबन्दी से सम्बन्धित 02, लोक निर्माण से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र तथा अन्य विभाग से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ रामजी वर्मा, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सीओ सिटी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बाराबंकी उप जिला निर्वाचन अधिकारी बाराबंकी संदीप कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 नवम्बर, 2021 से 30 नवम्बर, 2021 के मध्य चार विशेष अभियान की तिथियां 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एवं 28 नवम्बर निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा कि उक्त तिथियों पर मतदेय स्थल को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विशेष तिथियों में अवकाश के दिनों में भी खोले जायेंगे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ सुहेल अंसारी संवाददाता की रिपोर्ट नगर बाराबंकी 8081991270