कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् मुजतबा खां की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)तीन माह पहले महिला से हुए छेड़छाड़,घर मे घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध मकदमा दर्ज किया है।
घटना मवई थाना क्षेत्र के ग्राम ऐलाहना मजरे सैदपुर गांव की है।यहां की निवासी एक महिला के मुताबिक गत 24 सितंबर 2019 को घर मे वह अकेले बैठी थी।तभी गांव के राम जस पुत्र राम दुलारे व प्रदीप कुमार पुत्र राम जस उसके घर मे घुस आये और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।पीड़िता महिला का आरोप है कि उसने इसकी शिकायत पुलिस चौकी व थाने में की लेकिन उसकी सुनी नही गई।इसलिए उसने न्यायालय की शरण ली तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाही हेतु 156/3 के तहत कोर्ट में अर्जी दी।मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने मवई पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पिता पुत्र के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।इस मामले की विवेचना सैदपुर चौकी प्रभारी जयकिशोर अवस्थी को सौंपी गई है।

Don`t copy text!