इस्लामी गणतंत्र ईरान ने नई पनडुब्बी का निर्माण शुरू कर दिया है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान की नौसेना के कमान्डर एडमिरल शहराम ईरानी ने इस अवसर पर बल दिया कि आज की सैन्य उपलब्धि, सैन्य क्षेत्र में बहुत बड़ी कामयाबी है और हमने नई पनडुब्बी के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने देश के नये और भारी डिस्ट्रायर के शीघ्र बनने की ओर इशारा करते हुए कहा कि जमारान और सहन्द नामक डिस्ट्रायर जैसे की कुछ और डिस्ट्रायर बनाए जा रहे हैं और अगले कुछ महीनों में उनका अनावरणकर दिया जाएगा।
ईरान की नौसेना के कमान्डर ने ईरानी तेल टैंकरों पर समुद्री डकैतों के हमलों को विफल बनाए जने की ओर इशा करत हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता जहाज़रानी की सुरक्षा है और हम क्षेत्र से गुज़रने वाले हर टैंकर को सुरक्षा प्रदान करत हैं। उनका कहना था कि अदन की खाड़ी, समुद्री डकैतों और समुद्री आतंकवादियों की उपस्थिति की वजह से प्रदूषित है और प्रदूषण फैला रही है और हम अपनी ताक़त की हिफ़ाज़त करते हुए समय पर मंच पर हाज़िर हो जाते हैं।
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714