गैगेस्टर जेलों से चला रहे हैं अपराध का साम्राज्य, अब भेजे जाएंगे दूसरे राज्य
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
रांची : वाट्सएप व इंटरनेट काल से व्यवसायियों की नाक में दम करने वाले राज्य की जेलों में बंद शातिर अपराधियों को राज्य से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी है।पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन्हें वैसे हाई सिक्यूरिटी जेलों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां से काल करना उनके लिए नामुमकिन होगा। वहीं, राज्य की जेलों की सुरक्षा भी कड़ी होगी। जैमर को इस लायक अपग्रेड किया जाएगा कि वाट्सएप व इंटरनेट कालिंग संभव नहीं होगा।
पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को जानकारी दी थी कि विभिन्न जिलों में संचालित कोल परियोजनाओं व अन्य विकास परियोजनाओं में संलग्न ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों, आउटसोर्सिंग कंपनियों के पदाधिकारियों, कर्मियों को फोन के माध्यम से रंगदारी व भयादोहन के मामले सामने आए हैं। इनमें ज्यादातर जेल में बंद अपराधियों व उनके गुर्गों की संलिप्तता की बात सामने आई है। कई गिरोह जैसे सुजीत सिन्हा, अमन साव, अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य ज्यादातर मामलों में थ्री-जी, फोर-जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर अलग-अलग एप, वाट्सएप, टेलीग्राम का उपयोग कर इंटरनेट कालिंग, स्पूफ कालिंग, फोन कालिंग का इस्तेमाल कर भयादोहन कर रहे हैं। इसमें से कई सारे काल गिरोह के ऐसे सदस्यों ने किया है जो जेल में बंद हैं।