जरुरतमंदो की सहायता के लिये लगा आत्मनिर्भर गरीब मेला

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

हाईटेक एग्रीकल्चर एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था सषक्तिकरण संस्थान ने लगाया आत्मनिर्भर गरीब मेला

बाराबंकी। हम अक्सर क़िताबों में ऐसे लोगों के बारे में पढ़ते व सुनते हैं जो समाज को अपना योगदान देने के लिए परंपरा से हटकर कुछ कर गुज़रने का जज़्बा रख़ते हैं। रविवार को देवां में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। एक गैर सरकारी संस्था कुछ ऐसा ही काम कर रही है। संस्था ने एक ऐसा मेला लगाया जिसमें सभी वस्तुओं की कीमत मात्र 1 रुपये से लेकर 10 रुपये तक रखी गई। ऐसा सुविधाविहीन लोगों की मदद के लिए किया जा रहा है। वैसे तो ये संस्था सामान मुफ्त भी उपलब्ध करवा सकती थी परन्तु सामान की यह छोटी सी कीमत सिर्फ और सिर्फ गरीबों का आत्मसम्मान बनाए रखने के लिए रखी गयी। और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि इस संस्था के द्वारा इस  मेले का नाम आत्मनिर्भर ग़रीब मेला जो रखा गया। इस मेले में कपड़े, जूते, खिलौने, किताबें, बर्तन, घर के फर्नीचर सहित सभी वस्तुएं मिल रही थी। जानकारी के अनुसार, विकास खण्ड देवां में ग्राम बरेठी स्थित ठाकुर जी महाराज मार्केट में एनजीओ हाईटेक एग्रीकल्चर एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्तिकरण संस्थान द्वारा आत्मनिर्भर गरीब मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सेकंड हैंड पर अच्छी क्वालिटी की वस्तुओं को ग़रीबों तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने फीता काटकर किया। बात करने पर एनजीओ की संस्थापिका व समाजसेविका रचना श्रीवास्तव बताती हैं कि इस मेले के आयोजन से उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ ग़रीबों व पिछड़ों को सहायता पहुंचाना है। साथ ही इन वस्तुओं के दाम रखना उन गरीबों का आत्मसम्मान बनाये रखने के लिए है। इससे हमारे ग़रीब भाई बहनों को यहां से वस्तुएं ख़रीदने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगे और उनका आत्मसम्मान भी बना रहेगा। इसके बाद रचना श्रीवास्तव ने बताया कि यह मेला दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 तक लगातार चलता रहा। तथा उन्होंने कहा कि, यह एनजीओ विगत 15 वर्षों से निरन्तर कार्य कर रही है। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्र के ग़रीबों व मज़लूमों की हर संभव मदद करना है। अभी हमारे 100 से अधिक सदस्य हैं। आज इस मेले में हमने सेकंड हैंड सामान को उन लोगों को देने का फैसला किया है जो गरीब हैं और उनके पास पहनने के भी कपड़े नहीं हैं। रचना श्रीवास्तव ने आगे बताया, इसका नाम आत्मनिर्भर गरीब मेला रखने के पीछे की वजह यह है की हम हमारे ग्रामीण परिवेश के लोगों के सम्मान की रक्षा करते हुए उनकी सहायता करना चाहते थे। साथ ही पैसे देने से उनकी आत्मनिर्भरता भी बनी रहती बस इसीलिए इस मेले का नाम आत्मनिर्भर गरीब मेला रखा गया। मेले में हज़ारों ग्रामीण लाभान्वित हुए तथा मौजूद सभी ग्राहक बेहद खुश नजर आए। कार्यक्रम का समापन करने आये निवर्तमान भाजपा ज़िला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव व ब्लॉक प्रमुख देवां धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह बेहद नेकी का काम है और वह चाहते हैं कि सभी क्षेत्रों में ऐसे मेलों का आयोजन किया जाए। अन्त में ब्लॉक प्रमुख देवां धर्मेन्द्र यादव ने मेले के सफल आयोजन हेतु एन.जी.ओ. के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र भी भेंट किये। इस मौके पर मुख्य आयोजक मण्डल के सदस्यों में रूपल जैन, रामेश्वरी त्रिवेदी, हर्षिका रस्तोगी, आशीष वर्मा, संजीव वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह, सुंदरम शुक्ला, ओमकार सैनी, फैज़ान खान, अंकुर यादव, रितेश, बंटी, अरूप, मुकेश वर्मा, संदीप वर्मा, पिंटू उर्फ भूपेंद्र वर्मा, ऊषा श्रीवास्तव, करन श्रीवास्तव, गुलज़ार बानो, कैलाश नाथ पाठक, प्रधान प्रतिनिधि मो. रियाज़ सहित सभी ग्रामीण मौजूद रहें।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

 

Don`t copy text!