वयोवृद्ध समाजसेवी अब्दुल रहमान का निधन

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

बाराबंकी। वयोवृद्ध समाजसेवी अब्दुल रहमान के असमायिक निधन पर नगर के गांधी भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। मृतक अब्दुल रहमान खिलाफत आन्देलन के सेनानी रहे स्व. अब्दुल वहाब के बेटे थे। वह अपने पीछे पांच बेटे व पांच बेटियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। जिनका अंतिम संस्कार कमरियाबाग स्थित कब्रिस्तान में किया गया। विदित हो कि नगर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला पीरबटावन निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. अब्दुल वहाब के पुत्र अब्दुल रहमान (105) काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीते गुरूवार रात को उनका निधन हो गया। मृतक के पुत्र जमील उर रहमान के मुताबिक स्वर्गीय अब्दुल रहमान के पिता स्व. अब्दुल वहाब पुत्र मोहम्मद बक्स, असहयोग आन्दोलन और खिलाफत आन्दोलन के सेनानी थे। जिसके चलते उन्हें 10 जनवरी 1922 को अंग्रेजों ने पहली बार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पहले उन्हें तीन माह बाराबंकी कारागार और फिर तीन माह फैजाबाद कारागार में बंदी बनाया गया। इस दौरान उनके साथ मोहम्मद शफी और हाफ़िज अमीर अली सहित कई सेनानी बंदी रहे। इसके बाद भी देश की आजादी के लिए उनकी लड़ाई जारी रही। मेरे पिता अब्दुल रहमान भी महात्मा गांधी से काफी प्रभावित थे। उन्होंने जीवनभर गांधीजी के स्वदेशी और हस्त उद्योग के मूलमंत्र को आत्मसात किया और उसी को रोजगार का साधन बनाया। शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे गांधीवादी राजनाथ शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. अब्दुल रहमान एक ऐसे पिता के पुत्र थे जिन्होंने महात्मा गांधी के साथ असहयोग आन्दोलन और खिलाफत आन्दोलन में बढ़-चढकर हिस्सा लिया। वह एक अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र थे। उनके पौत्र जमील उर रहमान विगत वर्ष प्रषासनिक सेवा में पेषकार पद से सेनानिवृत हुए। वह एक ईमानदार और सकारात्मक सोच के व्यक्ति है। जिन्होंने ईमानदारी और शालीन व्यक्तित्व से प्रषासनिक सेवा में रहते हुए अपने मरहूम दादा अब्दुल वहाब का नाम रोषन किया। इस मौके पर स्व. अब्दुल रहमान के पुत्रगण जमील उर रहमान, हबीब उर रहमान, नईम उर रहमान, फज़ल उर रहमान, अतीक उर रहमान एवं डा. विवेक सिंह वर्मा, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, पाटेष्वरी प्रसाद, कामता प्रसाद वर्मा, सत्यवान वमान, प्रद्युम्न कुमार सिंह, नीरज दूबे, हुमायूं नईम खान, सुरेष चन्द्र गौतम, मनीष सिंह, मो. अदीब इकबाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

 

 

 

Don`t copy text!