फतेहपुर बाराबंकी। राशन वितरण कर रहे कोटेदार पर लाठी डंडों से दबंगों ने हमला कर दिया। पिता को पिटता देख बचाने पहुंचे उसके दिव्यांग पुत्र की भी पिटाई कर दी। दबंगों ने करीब आधा घंटे तक जमकर उत्पात मचाया किया। इस दौरान उन्होने राशन वितरण मशीन भी तोड़ दिया तथा राशन भी बिखरा दिया। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। कुर्सी थाना क्षेत्र ग्राम बबुरिहा निवासी अयोध्या पुत्र जग्गन ने कुर्सी थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह कुर्सी कस्बे का कोटेदार है। शुक्रवार की सुबह वह अपने पुत्र बादल के साथ अपनी दुकान पर कार्रवाई धारकों को राशन वितरण कर रहा था ।दोपहर करीब 12 बजे कस्बे के ही निवासी तबरेज पुत्र मुईन अपने चार साथियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंच बिना किसी कारण उसे जाति सूचक गालियां देने लगे। जब प्राथी ने उसका विरोध किया तो वह हमला वर हो गए। बचाने पहुंचे मेरे दिव्याग पुत्र बादल को भी दबंगों ने पिटाई कर दी ।इतना ही नहीं दुकान में रखी वितरण मशीन तोड़ दी तथा दुकान का राशन भी बिखरा दिया। दबंगों ने जाते- जाते जानमाल की धमकी भी दे गए। पीड़ित ने कुर्सी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में कुर्सी प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट
Related Posts