सीएचसी घुंघटेर की कार्यषैली से मरीज त्रस्त डाक्टर अपनी कुर्सी से रहते हैं नदारद

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

बाराबंकी। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घूंघटेर पर चिकित्सक चलाते हैं अपनी मनमानी और गायब रहते हैं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से। ज्ञात हो कि निंदूरा ब्लॉक क्षेत्र के सीएससी बाबागंज घूंघटेर के पास बनी हुई है। जहां पर मरीज अपना इलाज करवाने आते हैं और डॉक्टरों की कुर्सी खाली पाते हैं डॉक्टर अपनी कुर्सी से गायब है। इतनी बड़ी सीएचसी को मात्र दो डॉक्टर प्रसूति विशेषज्ञ व फिजीशियन डॉ० प्रवीण के सहारे चल रही है। बाकी डॉक्टर गायब है। फार्मेसिस्ट कच्छ जहां से दवा का वितरण होता है वहां से फार्मेसिस्ट गायब हैं उसको अप्रेंटिस करने वाले लोग संभाल रहे हैं। दीवाल पर जो डॉक्टरों की लिस्ट अंकित है उसमें डॉक्टर प्रवीण का नाम गायब है। दवाई का स्टॉक सही उपलब्ध नहीं मरीजों की लिखा पढ़ी में कोताही बरती जा रही। मरीजों को डॉक्टरों के अभाव के चलते इधर-उधर की भागदौड़ करनी पड़ती है। और तो और इस संबंध में जब लोग सीएससी अधीक्षक आर.पी. वर्मा से बात करने के लिए इस नंबर 9532503606 फोन लगाते हैं तो उनका मोबाइल नहीं लगता है। दीवाल पर अंकित मोबाइल नम्बर 9532503606 लगभग 2 महीने से खराब है। इस खराब मोबाइल नंबर की वजह से आम जनमानस में समस्या उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम जी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधीक्षक बाराबंकी मीटिंग में आए हुए हैं अभी आप को पलट के फोन करेंगे। उसके बाद जब सीएचसी अधीक्षक आर पी वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मोबाइल कई महीनों से खराब है अब दूसरा सिम लिया है दूसरे नंबर को दीवाल पर अंकित कर आने का समय नहीं मिला और हम बाराबंकी मीटिंग में हैं हमको जानकारी नहीं है कि डॉक्टर आए कि नहीं आए।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ नेवाज अंसारी की रिपोर्ट 7268941211

Don`t copy text!