होशियार हो जाये, इस बार चुनाव से पहले नए-नए जुमले आयेंगे: डा0 विवेक सिंह वर्मा  

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

भाजपा सरकार पर साधा निशाना!

बाराबंकी। नोटबंदी के नाम पर भाजपा सरकार ने जनता के साथ कालेधन के नाम पर मजाक किया है जिससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। उक्त विचार 268, बाराबंकी से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा0 विवेक सिंह वर्मा ने व्यक्त किये।

श्री वर्मा ने आगे कहा कि आजकल वो, मैं देश नहीं बिकने दूँगा, जैसी खुबसूरत बातें नहीं करते!, अब वह स्विस बैंकों में जमा काला धन जो अब डबल हो चुका है, पर बात नहीं करते!, अब वो सब के खाते में 15-15 लाख रुपए आने की बात नहीं करते!, अब वह डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए पर बात नहीं करते!, अब वो जिस देश का रुपया गिरता है उस देश के प्रधानमंत्री की इज्जत गिरती है, ऐसी बातें नहीं करते!, अब वो देश की गिरी हुई जी.डी.पी. पर मुँह नहीं खोलते,, अब वो देश में हो रहे बलात्कारों व अत्याचारो पर बात नहीं करते!, अब वो दागी मंत्रियों व नेताओं पर बात नहीं करता!, अब वह महिलाओं की सुरक्षा पर बात नहीं करते!, अब वह जमाखोरी पर बात नहीं करते!, अब वो मिलावटखोरी पर बात नहीं करते!, अब वो रिश्वतखोरी पर बात नहीं करते!, अब वो स्मार्ट सिटी बनाने की बात नहीं करते!, अब वो बुलेट ट्रेन की बात नहीं करते!, अब वो अच्छे दिनों की भी बात नहीं करते!, अब वह किसानों की आय दोगुनी करने की बात नहीं करते!, अब वो बेरोजगारों को रोजगार देने की बात नहीं करते!, अब वो सबको शिक्षा सबको रोजगार की बात नहीं करते!, अब वो डीजल पेट्रोल पर बात नहीं करते!, अब वो गैस सिलेंडर के आए दिनों बढ़ते दामों पर बात नहीं करते!, अब वो रेलवे व अन्य यातायात के साधनों पर बढ़ते किराए पर बात नहीं करते!, अब वो हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई यात्रा कराने की बात नहीं करते!, अब वह खाद्य पदार्थों पर बेहताशा बढ़ती महंगाई पर बात नहीं करते!, अब वो बढ़ती हुई महंगाई पर मौन व्रत धारण किए हुए हैं!, अब वो देश में बढ़ती बेरोजगारी पर बात नहीं करते!, अब वह साल में 2 करोड़ रोजगार देने की बात नहीं करते!, अब वो जनता को राहत देने की बात के लिए मुंह नहीं खोलते! अब वो सब को न्याय की बात नहीं करते!, अब वह चीन को लाल आँखें दिखाने की बात नहीं करते!, अब वो एक के बदले 10 की बात नहीं करते!

आपने कभी विचार किया है ऐसा क्यों? क्योंकि उसे पता है, जब जनता मूर्ख हो तब राजा अपनी असफलता का जश्न बड़ी धूमधाम से मना लेता है! इसलिए जनता होशियार रहे ऐसे झूठे नेताओं से। इसलिए प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लिए आप मतदाओं को जागरूक रहने की आवश्यकता है और ऐसे जुमलेबाज पार्टी व नेताओं से होशियार रहने की आवश्यकता है। न गुण्डाराज, न धर्म वाद, प्रदेश में स्थापित होगा सिर्फ कानून का राज, जिसके लिए आप लोगों को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा0 विवेक सिंह वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की आवश्यकता है।  श्री वर्मा ने बताया कि सदर विधान सभा के मतदाता इस बार परिवारवाद को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है, यहां की जनता गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाली है। बहुजन समाज पार्टी का काफिला लगातार विजय की ओर अग्रसर हो रहा है, बसपा में कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान दिया जाता है, कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं जो पार्टी को अपने खून से सींचकर शिखर पर पहुंचाते हैं। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता बिना किसी भेदभाव के बसपा के मिशन को बढ़ाने के लिए तन, मन धन से लगे हुए हैं, जिसका परिणाम आप सब लोगों को जल्द देखने को मिलेगा।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!