बाला जी बचपन क्रिकेट टीम के युवाओं का बढ़ाया मनोबल : गोप
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बालाजी क्रिकेट लीग के आयोजन में बोले पूर्व मंत्री
बाराबंकी। गुरुवार को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में बालाजी बचपन ग्रुप एकेडमी द्वारा आयोजित बालाजी क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मैदान पर पहुंचकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर बाला जी बचपन ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र माथुर और उनकी टीम ने पूर्व मंत्री का मोमेंटो व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल के जगत में भी बाराबंकी के लोगों ने अपने जनपद का नाम रौशन किया है ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और दूर दराज में छुपी हुई प्रतिभा सामने निकल कर आती है। अंकुर माथुर बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस लीग का आयोजन करके लोगो को सम्मानित करने का काम किया है। बीसीए के सचिव डा. जावेद के पिता स्व. चौधरी आसिफ अली ने बाराबंकी में क्रिकेट की अलख जगाई थी जिसको डा जावेद आगे बढ़ा रहे हैं। इस मौके पर मौजूद लोगों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, शेखर कांडपाल, रवि सिंह, प्रिया माथुर, राजा सिंह एडवोकेट, हशमत अली गुड्डू आदि मौजूद रहे।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489