मुसलमानों को अपनी एक सियासी लीडरशिप बनाना जरूरी : ओवैसी
अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705
शोषित वंचित समाज सम्मेलन में बोले एआईएमआईएम प्रमुख
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में मुसलमानों को अपनी एक सियासी लीडरशिप बनाना जरूरी है। यह लीडरशिप आपकी और वोट से और दुआओं से बनेगी तब भारत मजबूत होगा और उत्तर प्रदेश में मजबूती आएगी। फिरका परस्ती में कमी आएगी। मुसलमानों को जो हक नहीं दिया जाता है हम उस हकूक को हासिल कर पाएंगे। किसानों को खाद के लिए लाइन लगना पड़ता है लाठियां खानी पड़ती मजबूरन किसानों को ब्लैक में खाद खरीदना पड़ता है। बाराबंकी जिले में सबसे ज्यादा मेंथा की खेती होती है यूपी में मेंथा आयल खरीदने के लिए कोई एमएसपी तय नहीं की गयी। अक्टूबर में आई बाढ़ से किसान गन्ने की फसल नष्ट हो गई सरकार ने अभी तक उनको मुआवजा नहीं दिया है। यह बात एआईएमआईएम के प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी ने रामपुर भवानीपुर में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबोधित करते करते हुए कही। उन्होंने अंसारी बिरादरी बाहुल क्षेत्र में अंसारी बिरादरी को संबोधित करते हुए कहा कि हैण्डलूमों के कार्य को इस सरकार ने बंद करवा दिया है। जब से एक्सपोर्ट तब्दीली की है तब से हैण्डलूम बन्द होने के कगार पर पहुच गए। अंसारी बिरादरी परेशान है। जैदपुर में भी हैंडलुमो की संख्या कम हो गयी। यूपी पुलिस पर पासपोर्ट में रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी कह रहे हैं न खाऊंगा न खाने दूंगा और यूपी की पुलिस को खाने दूंगा। मुस्लिमों को मौत से डराकर वोट लिए जाते हैं। डर डर कर इन लोगों को वोट मत दो। हमारी पहली कोशिश है कि बीजेपी की सरकार यहां दोबारा ना बने और बाबा मुख्यमंत्री ना बने। कृषि बिल वापसी पर उन्होंने कहा कि किसानों की तपस्या से बिल वापस हुआ है। 2024 चुनाव को देखते हुए मोदी ने तीन कृषि बिल वापस लिए हैं।बेरोजगारी भारत के नौजवानों का मुकद्दर बन गयी है।महंगाई आसमान छू रही है। लेकिन सरकार कुछ नही कर रही है। ओवैसी ने कहा कि यदि भाजपा ने एन आर सी एन पी आर पर कानून बनाती है तो हम सडकों पर निकलेंगे और यहीं शाहीन बाग बनाऐंगे। सभा को पार्टी के संभावित उम्मीदवार विकास श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद, जिलाध्यक्ष जाबिर आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अवधेश वर्मा विशेष संवाददाता मसौली जनपद बाराबंकी एसएम न्यूज़ 24 टाइम्स 8707331705