डीआईओएस ने दिलायी मतदाता जागरूकता की शपथ

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। मतदाता होना स्वयं में गर्व की अनुभूति देता है और मत का दान योग्य व्यक्ति को करने से लोकतंत्र को हम समर्थ और सुदृढ बना सकते हैं। इसलिए किसी भी नागरिक को जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें है या पूरी कर चुके है उनको अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाना चाहिए। उक्त बात टीआरसी महाविद्यालय सतरिख में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने सुव्यवस्थित मतदाता साक्षरता एवम निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तत्ववधान में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। श्री वर्मा ने महाविद्यालय की छात्राओं ने हिमांशु वर्मा व चांदनी सिंह व काजल वर्मा ने मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की छात्राओं ज्योति यादव, सपना वर्मा, शालू, सावित्री, नीतू आदि ने मतदाता जागरूकता से संबंधित गीत एवं भाषण प्रस्तुत किये। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए बनाई गई सुंदर रंगोलियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य ने भी महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रकाश डाला। ईएलसी नोडल अधिकारी आशीष पाठक द्वारा सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ सुजीत चतुर्वेदी, प्राचार्य एस के गुप्ता, डॉ. बिनीता गुप्ता सहित शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!