थाना समाधान दिवस में तीन आये मामले ।
साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में तीन मामले आये। जिसके निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम गठित की गई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम नहामऊ निवासी कन्हैया लाल पुत्र फकीरे लाल जमीनी से सम्बंधित तहरीर दी वही दहेजिया निवासी राम आधार पुत्र रघुवर ने भूमि पैमाईश के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। मलौली निवासी रमेश पुत्र मोल्हे ने सार्वजनिक रास्ता बन्द किये जाने की शिकायत की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम कृपाल सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए निस्तारण के लिए पुलिस एव राजस्व टीम गठित का गठन कर रवाना किया। इस मौके पर उपनिरीक्षक अब्दुल रहमान खान, कस्बा इंचार्ज सुधीर कुमार यादव, मुन्ना सिंह, महिला आरक्षी रंजना सिंह सहित राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705