सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया।

साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

सरकार में गरीबों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उपेन्द्र सिंह

मसौली बाराबंकी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत रविवार को डबल खाद्यान्न का वितरण समारोह के रूप में किया गया। सफदरगंज स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया।

खाद्यान्न का वितरण करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार में गरीबों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।उसी के तहत गरीबों के लिए सरकार द्वारा खाद्यान नमक चना रिफाइंड तेल का बितरण भी किया जा रहा है।गरीबों के लिए सरकार द्वारा आवास एंव शौचालय भी बनाये जा रहे हैं । सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पिछली सरकारों में गरीबों के राशन पर खाद्यान्न माफियाओं का डाका पड़ जाता था। जो राशन गरीबों को मिलना चाहिए था वह उन्हें नहीं मिल पाता था। जब सत्ता हाथ से चली गयी तो वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में स्वच्छ पेयजल के लिए गांवों में पानी की टंकियों का भी निर्माण कराया जा रहा है।सडक विजली पुल आदि के विकास कार्य भी लगातार कराये जा रहे हैं। आप सभी लोग एक बार पुनः सरकार को बनायें जिससे ऐसी जनकल्यांण कारी योजनाओं का लगातार आप सभी को लाभ मिलता रहे ।
इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी राजेश तिवारी , पूर्ति निरीक्षक इमरान खान, पूर्ति निरीक्षक हरख अतुल सिंह ,मनोज कुमार वर्मा, लिपिक रामाधार लिपिक नैन टंडन ऑपरेटर दीपक यादव सहित
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार वर्मा, कोटेदार रजनी जयसवाल, शांति देवी , अखिलेश वर्मा प्यारेपुर सरैया, सोनिया दीपक राजपूत चंदवारा ,संत प्रसाद यादव रमाकांत माली सुनील वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत बड़ागांव में भाजपा किसान मौर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी, मण्डल अध्यक्ष विनीत वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, कोटेदार सरिता वर्मा ने खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत बड़ागांव 131 कार्डधारकों को, धरौली में 153 कार्डधारकों को, करसण्डा में 208, बांसा में 351, मसौली में 425, देवकलिया में 302 कार्डधारकों को रिफाइंड तेल, नमक, चना व गेहू, चावल का वितरण किया गया।

साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

 

Don`t copy text!