पुलिस ने छात्राओं को दी जानकारी

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। बुधवार को विकास खण्ड देवा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. सुविद्या वत्स की अध्यक्षता में स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को संविधान और उसमें वर्णित मौलिक अधिकारों के साथ ही इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) से सम्बंधित जानकारियां दी। महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन-1090, 112, 181 आदि के विषय में बताया। कॉलेज की 40 छात्राओं के दल को कोतवाली देवा का भ्रमण कराया गया। जहाँ छात्राओं को थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा थाने की कार्यशैली से अवगत कराया गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर)करने का तरीका समझाया गया। कम्प्यूटर पर ऑनलाइन शिकायत शिकायत करने की विधि तथा विभिन्न हेल्पलाइन से सम्बंधित कार्यशैली भी विस्तार से समझाई गयी। क्लास 11 की छात्रा कु आरती देवी को थानाध्यक्ष के पद का लाइव डेमो देते हुए सभी छात्राओं को यह बताया गया कि शिकायतें किस प्रकार सुनी जाती है व थाना किस प्रकार शिकायतों का निस्तारण करता है। इस प्रकार से सभी छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली समझाते हुए उन्हें कभी भी समस्या होने पर पुलिस से मदद अवश्य लेने के लिये प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. सुविद्या वत्स ने छात्राओं से निःसंकोच अपनी समस्याओं को साझा करने की अपील की।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!