इराक़ी हिज़्बुल्लाह के प्रवक्ता ने बल देकर कहा है कि प्रतिरोध का मोर्चा अपने सभी बलों के साथ अमरीका के अपराध का जवाब देने की कोशिश में है।
मुहम्मद मुहयी ने लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि इराक़ में तैनात अमरीकी सैनिकों से टकराव के अलावा और कोई रास्ता नहीं है और प्रतिरोध का मोर्चा इराक़ के व्यापक भूभाग में पूरी तैयारी के साथ अमरीकी सैनिकों से मुक़ाबला करेगा। इराक़ी हिज़्बुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि इराक़ की सरकार को देश से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालने के लिए सभी साधनों का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि वे जल्द से जल्द इस देश से निकल जाएं।
मुहम्मद मुहयी ने इसी तरह इस बात का उल्लेख करते हुए कि इराक़ के सभी गुट, दाइश के आतंकियों को हराने के अभियान में अपने देश के समर्थन में ईरान के इस्लामी क्रांति संरक्षक बल की अलक़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की भूमिका से अच्छी तरह अवगत हैं, कहा कि कोई भी इराक़ी दाइश को हराने के मोर्चे की अग्रिम पंक्तियों में शहीद सुलैमानी की इस भूमिका को भूल नहीं सकता।