रोजा गांव चीनी मिल द्वारा किया गया गन्ना मूल्य भुगतान

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

 

भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड(यूनिट रौजागांव)द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2019-20 मे 26 दिसम्बर 2019 से 31दिसंबर 2019 तक क्रय किए गए गन्ने 3. 56 लाख कुंटल का गन्ना मूल्य 1144 .19 लाख रुपए का भुगतान 13 जनवरी को कर कृषकों का गन्ना मूल्य कृषकों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल द्वारा कृषकों के ट्रैक्टर ट्राली पर सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेडियम स्टीकर भी लगाया जा रहा है।
चीनी मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्त ने कृषकों से अनुरोध किया है कि वह चीनी मिल को केवल साफ सुथरा स्वच्छ एवं ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें तथा साथ ही जिस प्रजाति के गन्ने के लिए पर्ची जारी की गई है उस पर उसी प्रजाति के ही गन्ने की आपूर्ति करें। जिससे कृषकों को गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की असुविधा न हो चीनी मिल के महाप्रबंधक(गन्ना)इकबाल सिंह ने कृषकों से अनुरोध किया कि बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए को 0238 एवं को 0118 प्रजाति का गन्ना बीज नर्सरी से तथा रोग रहित एवं कीट रहित प्लाटों से सुरक्षित कर ले एवं अधिक से अधिक रकबे मे को 0238 एवं को 0118 गन्ना प्रजाति की बुवाई करे विशेष जानकारी हेतु चीनी मिल के जोनल प्रभारी तथा गन्ना विभाग से संपर्क स्थापित करें।

Don`t copy text!