2022 में विजय रथ यात्रा को लेकर जनता का मिला अपार जन समर्थन : रामगोपाल रावत

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

मौजूदा कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया

बाराबंकी। विधान सभा क्षेत्र जैदपुर ब्लाक हरख के गुलरिहा सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क व चौपाल के माध्यम से क्षेत्रीय जनता से रूबरू होते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामगोपाल रावत व सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य इं कृष्ण कुमार रावत ने मौजूद कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया तथा टोपी झंडा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ने प्रधान गुलरिहा अनिल रावत को समाजवादी विचारधारा से जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि बूथ लेवल का सदस्य और कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है आप हमारे लिए पोलिंग बूथ पर मेहनत करते हो और हमको जिताने के लिए संघर्ष करते हो आप ही के दम पर हम विधान सभा और लोकसभा पहुंचते हैं। आपका सम्मान सर्वापरीय है। आज पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे अहम मुद्दा है। जिससे देश भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। किसान मजदूर का तो बुरा हाल है। इस महंगाई से राहत तभी मिलेगी जब प्रदेश में किसान का बेटा अखिलेश यादव मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठेगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो विजय यात्रा निकाली है उससे अपार जन समर्थन मिल रहा है। अखिलेश की बढ़ती लोकप्रियता से यह की सरकार घबरा कर किसान विरोधी काले कृषि कानून को मजबूरी में वापस लेना पड़ा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि यूपी समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव को देखते हुए यह बिल वापस होगा। लेकिन इनके बहकावे में नहीं आने वाला है, विधान सभा चुनाव के बाद फिर एक बार यह कृषि बिल लायेंगे।इसलिए आपसे निवेदन है कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करें जब आदरणीय अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे तो गरीब, किसान, मजदूर,बेरोजगार,के चेहरे पर मुस्कान आयेगी। सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य इं कृष्ण कुमार रावत ने समस्त समाजवादी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का एकमात्र उद्देश्य है मिशन -2022 छोटे-छोटे गिले शिकवे भुलाकर कर एकजुट होकर हमें गांव के अन्तिम व्यक्ति को भी समाजवादी विचारधारा से जोडना हैं और 2022में समाजवादी सरकार बनानी है और नेता जी के लाल अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे लौहर रावत पूर्व प्रधान, फूलचंद्र वर्मा पूर्व प्रधान, अनिल रावत प्रधान, जितेंद्र रावत प्रधान, फूलचंद वर्मा आदि मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स जिला ब्यूरो के साथ मोहम्मद  अतीक की रिपोर्ट थाना क्षेत्र असंद्रा 787049566

Don`t copy text!