नूर फातिमा की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। वुधवार को ग्राम पंचायत बड़ागांव में ब्लाक समन्वयक ब्रजेश कुमार पांडेय की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम ने मनरेगा योजना से कराये गये कार्यो एव प्रधानमंत्री आवासो का स्थलीय जायजा लेते हुए डॉ0 भीम राव अम्बेडकर पार्क में चौपाल लगाकर आडिट किया।

ग्राम प्रधान नूर फातिमा की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में ब्लाक समन्वयक ब्रजेश कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा योजना से जिन लोगों के जाबकार्ड नही बने है वह आवेदन कर जाबकार्ड बनवा सकते है। टीम के सदस्य पवन कुमार, विनोद कुमार, रामतीर्थ, बिंदु वर्मा ने गोंडा रोड़ से चन्दनपुरवा मार्ग तक कराये गये चकबन्द कार्य, गुग्गाडा तालाब से गाड़ी नदी तक खारजा खुदाई, सामुदायिक शौचालय, व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सलोचनी पत्नी राजू, रजनी पत्नी ज्योति, नीलम पत्नी नीरज के आवास पूर्ण न होने पर 15 दिन के अंदर पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया गया । इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि नाजनीन किदवई, सुरजलाल यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, फखरुल हसन, अंगद गौतम, इशरत अली,राम लखन, वीरेंद्र कुमार, राजेन्द्र यादव, रामभरोसे गौतम, ग्राम संगठन अध्यक्ष किरन गौतम, कन्हैया लाल, प्रधानपति नूर मोहम्मद सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!