मार्केटिंग व एक्सपोर्ट के जरिये किसानों की आय बढ़ाएगी सरकार : शोभा करन्दलाजे

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करन्दलाजे ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार कृषि उत्पादों की मार्केटिंग एवं एक्सपोर्ट करके किसानों की आय को दोगुनी करेगी।इस अभियान में तेजी लाने के लिए भारत सरकार की सभी विदेशी राजदूतों सङ्ग कई दौर की बैठक हो चुकी है।केंद्रीय मंत्री शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर रहीं थीं।उन्होंने कहा कि विदेश में कई भारतीय कृषि उत्पाद पैदा नहीं होते हैं मगर उनके खाने वाले काफी संख्या में हैं।ऐसे में देश के कृषि उत्पादों की बढ़िया मार्केटिंग एवं एक्सपोर्ट करके किसानों का मुनाफा बढ़ाने पर सरकार फोकस कर रही है।उन्होंने बताया कि चीजें गाँव में पैदा होती है मगर गाँव मे किसानों के लिए बाजार उपलब्ध नही है। इसके मद्देनजर मोदी सरकार कृषि उत्पादों की फ़ूड प्रोसेसिंग,पैकेजिंग,ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर जोर दे रही है।बिचौलिए भी अक्सर किसानों की मेहनत का बेजा फायदा उठाते हैं।बिचौलिए फायदा न उठा पाएं इस पर सरकार काम कर रही है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा की आबादी के 70 प्रतिशत किसानों के लिए कांग्रेस सरकार ने मात्र 23 हजार करोड़ रुपए का बजट जारी किया था जबकि मोदी सरकार में इस वित्तीय वर्ष में 1 लाख 31 हजार करोड रुपए का बजट आवंटित किया।उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किसानों के लिए लागू की गई कई योजनाओं का जिक्र किया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!