ईरान की जवाबी कार्यवाही के बाद अमरीका मध्यपूर्व के लिए आधुनिक सैन्य उपकरण भेजने की तैयारी कर रहा है।
अमरीका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया है कि इराक़ स्थित अमरीका की एनुल असद छावनी पर ईरान की जवाबी कार्यवाही के बाद पेंटागन, मध्यपूर्व के लिए एंटी मिसाइल सिस्टम और कुछ अन्य सैन्य उपकरण भेजने की समीक्षा कर रहा है।
अमरीकी आर्मी सेक्रेट्री रायन मेककैथी ने बुधवार को बताया है कि इस बारे में अन्तिम फैसला रक्षामंत्री मार्क स्पेर लेंगे। इस अमरीकी सैन्य अधिकारी ने इसके साथ ही यह बात भी स्वीकार की है कि सैन्य शक्ति की दृष्टि से ईरान मज़बूत देश है।
उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी को बग़दाद हवाई अड्डे पर आईआरआईजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी पर अमरीक सेना के आतंकवादी हमले के बाद ईरान ने अमरीकी सैन्य छावनी एनुल असद पर जवावी कार्यवाही की थी जिसमें अमरीका को बहुत नुक़सान उठाना पड़ा था। हालांकि आरंभ में अमरीका ने इस क्षति को छिपाने की कोशिश की किंतु बाद में पता चला कि वह नुक़सान उससे कही अधिक था जितना अमरीकी बता रहे थे।
Related Posts