चेकिंग के दौरान ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

मसौली बाराबंकी। विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सफदरगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 किलो 02 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया।

थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी की अगुवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह हमराहियों के साथ लक्षबर बजहा के निकट चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक नम्बर यूपी 32 सीडब्लू 4588 व टीवीएस स्पोर्ट यूपी 41 एएल 2723 से आ रहे तीन लोगों को रोककर जमातलाशी ली तो उनके पास से एक किलो दो ग्राम अफीम बरामद हुई।
अफीम तस्कर शिवानन्द पुत्र तेज नारायन लोहार निवासी आदमपुर थाना कोठी , कैलाश वर्मा पुत्र स्व0 रामसरन वर्मा निवासी पीपरपुर थाना कोठी व अशोक कुमार पुत्र मनीराम निवासी श्यामनगर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी है। अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705

Don`t copy text!