मार्ग दुर्घटना में दो की मौत तथा दो अन्य घायल
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। सफ़दरगंज एव मसौली थाना क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटना में दो की मौत हो गयी तथा दुर्घटना घायल दो अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार की देर रात्रि सफ़दरगंज थाना क्षेत्र के बदोसराय मार्ग पर स्थित कल्याणी नदी के निकट पहले से आलू लदी ट्रैक्टर ट्राली में पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे एक की मौत हो गयी। सफ़दरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गद्दीनपुरवा मजरे सैदनपुर निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र बालकराम अपने भाई मुकेश के साथ अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से मो0 मुनीर पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम अकबरपुर मजरे मौलाबाद का आलू लेकर सफ़दरगंज कोल्ड स्टोरेज जा रहा था । कल्याणी नदी के निकट ट्राली का टायर खराब हो जाने के कारण ब्रजेश एव मुकेश टायर सही कर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार से आयी पिकप नम्बर यूपी 41 ए टी 9123 ने टक्कर मार दी जिससे ब्रजेश एव मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ब्रजेश को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया वही मुकेश को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
दूसरी घटना रविवार की भोर मसौली थाना मुख्यालय से चंद कदमो पर स्थित बड़ागांव मोड़ हुई जब दो बाइको को अज्ञात शिफ्ट डिजायर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमे एक युवक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी वही गम्भीर रूप से घायल दूसरे बाईक सवार को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। बाराबंकी की ओर से आ रहे बाइक सवार देवकलिया निवासी सतेन्द्र कुमार पुत्र राम सिंह हाईवे पर स्थित बड़ागांव मोड़ के निकट जैसे ही पार करने के लिए मुड़ा उसी दौरान सफदरजंग थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कटरा निवासी नावेद पुत्र सिराज बाराबंकी की ओर मुड़े तभी तेज रफ्तार से आ रही शिफ्ट डिजायर गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल ले जाते समय 28 वर्षीय नावेद पुत्र सिराज की मौत हो गयी। दूसरे बाइक सवार सतेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705