दो लाख इक्यावन हजार की आर्थिक सहायता
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705
मसौली बाराबंकी। मसौली ब्लाक में मनरेगा योजना के तहत तकनीकी सहायक पद पर तैनात गिरिजा शंकर यादव के शोकाकुल पत्नी को चिंतित सहयोगियों ने दो लाख इक्यावन हजार की आर्थिक सहायता बुधवार को सौप कर श्रदांजलि दी।
विकास खण्ड मसौली में कार्यरत तकनीकी सहायक गिरिजा शंकर यादव के आकस्मिक निधन के बाद उनके लखनऊ स्थित आवास पर जाकर जनपद के सभी विभाग के सहयोगियों से एकत्रित 2,51,000 धनराशि की आर्थिक मदद कर शोक संतृप्त परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए उनके सरल स्वभाव की चर्चा की। खण्ड़ विकास अधिकारी मसौली डॉ संस्कृता मिश्रा ने कहा कि गिरिजा शंकर यादव एक मेहनतकश व कार्यों के प्रति ईमानदार इंसान थे।उनके निधन से परिवार के साथ ही साथ सभी साथियों की अपूर्णनीय क्षति है। इस मौके पर तकनीकी सहायक संघ के प्रदेश महामंत्री अमर सिंह वर्मा,राकेश श्रीवास्तव वरिष्ठ लिपिक तकनीकी सहायक अजय कुमार वर्मा , अखिलेश वर्मा, सूरज प्रसाद , संदीप पाल, दिलीप कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
एसएम न्यूज़24टाइम्स के जिला ब्यूरो के साथ मसौली संवाददाता अवधेश वर्मा शांती वर्मा की रिपोर्ट मोबाइल नंबर 8707331705