ईरान के विरुद्ध ट्रम्प की नीति विफल रहीःसीआईए के पूर्व अधिकारी

https://www.smnews24.com/?p=4323&preview=true

अमरीका की गुप्तचर सेवा सीआईए के पूर्व अधिकारी राबर्ट बाएर ने कहा है कि ईरान के बारे में ट्रम्प की नीतियां विफल सिद्ध हुई हैंं
सीआईए के इस पूर्व अधिकारी राबर्ट बाएर ने अपने एक साक्षात्कार में बताया है कि जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या के संबन्ध में ट्रम्प और पोम्पियो के इस बयान को बकवास बताया है कि उनकी हत्या के बाद अमरीकी अधिक सुरक्षित हो गए हैं।  उन्होंने कहा कि अमरीका की इस कार्यवाही से ईरान बिल्कुल ही कमज़ोर नहीं हुआ है अतः ईरान के बारे में ट्रम्प की रणनीति विफल सिद्ध हुई है।  सीआईए के पूर्व अधिकारी राबर्ट बाएर ने यह भी कहा है कि ईरान के संदर्भ में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की कोई स्पष्ट नीति नहीं है।  उन्होंने कहा कि ट्रम्प के साथ ही उनके सलाहकार भी ईरान के संदर्भ में भ्रम की स्थिति मे हैं।
उल्लेखनीय है कि अमरीका ने 3 जनवरी को बग़दाद हवाई अड्डे के पास हमला करके आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर क़ासिम सुलैमानी और इराक़ की हश्दुश्शाबी के उपाध्यक्ष अबूमेहदी अलमोहंदिस सहित 8 लोगों को शहीद कर दिया था।  इसी प्रतिक्रिया में आईआरजीसी ने जवाबी कार्यवाही करते हुए इराक़ में अमरीकी सैन्य छावनी एनुल असद पर मिसाइलों से हमला किया था।  इस हमले से अमरीका को जानी और माली दोनो प्रकार की क्षति हुई किंतु उसने इसको तत्काल छिपा लिया था।  अब स्वयं अमरीका ने यह बात स्वीकार की है कि ईरानी हमले में अमरीका को व्यापक स्तर पर क्षति उठानी पड़ी थी।

Don`t copy text!