बिना नम्बर प्लेट संचालित 2 ई-रिक्शा, 1 ई-कार्ट एवं 6 ऑटो-रिक्शा के विरूद्ध हुई कार्यवाही

(एसएम न्यूज़ संवाददाता) प्रायः कार्यालय में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि ई-रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालक बिना नम्बर प्लेट अथवा अपठनीय नम्बर प्लेट लगाकर अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे हैं इन वाहनो की फिटनेस भी वैध नहीं है और न ही कर जमा है। उक्त शिकायतों के दृष्टिगत आज अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ द्वारा कमलेश कुमार, यातायात निरीक्षक के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बिना नम्बर प्लेट संचालित 2 ई-रिक्शा, 1 ई-कार्ट एवं 6 ऑटो-रिक्शा के विरूद्ध चालान/बन्द की कार्यवाही की गयी तथा वाहन चालकों को बिना नम्बर प्लेट अथवा अपठनीय नम्बर प्लेट लगाकर संचालन न करने के प्रति जागरूक भी किया गया और हिदायत दी गयी कि यदि भविष्य में उक्त वाहन बिना नम्बर प्लेट अथवा अपठनीय नम्बर प्लेट लगाकर संचालित पाये जायेंगे, तो इन वाहनों के पंजीयन एवं परमिट निलम्बन/निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी। उक्त प्रकार की चेकिंग कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) लीगढ़ द्वारा विशाल चौधरी, क्षेत्राधिकारी, छर्रा के साथ संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी, जिसमें थाना छर्रा एवं गंगीरी में अनेक अनधिकृत वाहन सीज किये गये।

Don`t copy text!