समाजसेवी बरकत अली द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन*

अम्बेडकर नगर। समाजसेवी बरकत अली द्वारा रेलवे स्टेशन अकबरपुर में रोजाइफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें रोजेदारों को इफ्तार पार्टी में रोजा खोला। माहे रमजान में इफ्तार पार्टी का सिलसिला शुरू हो गया।समाजसेवी बरकत अली द्वारा रोजेदारो को इफ्तार पार्टी दी गई।इस मौके पर अपने संबोधन में समाजसेवी बरकत अली ने कहा कि रमजान का महीना बहुत ही बरकत का महीना है,इसमें गरीबों की मदद करने वाले लोगों पर ईश्वर की अपार कृपा होती है और रोजा इफ्तार चलाकर जहां लोगों से मिलकर आपसी भाईचारा बढ़ता है, तो वही गरीबों को भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि यदि रोजादारो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो मैं दो कदम आगे बढ़कर मदद करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा यह सेवा पूरे महीने चलेगा पहले रमजान से चालू हुआ है और 30 रमजान तक खत्म होगा,यह सेवा मैं अपने दादा मरहूम हाजी मोलई के नाम पर लगभग 5 वर्षों से कर रहा हूं,चैत्र नवरात्र व्रत रखने वालों के लिए फल की व्यवस्था 9 दिन के लिए किया गया था और रमजान दोनों साथ चालू हुआ था,उन्होंने सबसे शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारा बढ़ाते हुए रमजान के इवस पवित्र महीने के त्यौहार को मनाने की अपील भी किया,अमन-चैन की दुआएं माँगी। इफ्तार पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

पत्रकार
आशीष सोनी (अकबरपुर)अम्बेडकर नगर

Don`t copy text!