लर्निंग आउटकम परीक्षा के आधार पर होगी शिक्षकों की ग्रेडिंग

कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्

मसौली, बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की शैक्षिक स्तर पर होने वाली लर्निंग आउटकम परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की ग्रेडिंग होगी। जिसके लिए आप सभी की जिम्मेदारी है कि बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति हो और शिक्षा का बेहतर माहौल बने। उक्त बातें वुधवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र बड़ागांव में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की बैठक में आगामी 14 फरवरी को कक्षा 3 से 8 तक के छात्र- छात्राओं की होने वाली लर्निंग आउटकम परीक्षा के द्वितीय चरण की परीक्षा को लेकर शिक्षकों को  प्रेरित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने कही। उन्होंने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रभावी प्रयास किये जाय तथा सम्बन्धित अभिभावकों को परीक्षा के प्रति जागरूक एवं उत्प्रेरित करें।बीईओ पटेल ने कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए भय मुक्त वातावरण का सृजन किया जाए। जिससे कि उनके द्वारा उत्साहपूर्वक उक्त परीक्षा में प्रतिभाग किया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि 31 मार्च तक सभी विदायलयों का सुन्दरीकरण कार्य होना है जिसमे प्रथम चरण में ब्लेक बोर्ड, शौचालय, पानी सफ्लाई, हैंडवाश के लिए मल्टी टोंटी, फर्नीचर, सभीकमरों में विद्युतीकरण व चहारदीवारी तथा द्वितीय चरण में क्लासो को स्मार्ट क्लास, टाइल्स,रैम्प व आकर्षक रँगाई पुताई के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए ग्राम प्रधानों एव पंचायत सचिवों से सामंजस्य बनाने के लिए कहा तथा 27 जनवरी से होने वाली गैर आवासीय निष्ठा प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र, राकेश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, विश्वनाथ वर्मा, संजीव कुमार वर्मा,सुमन देवी, मो. असलम, मो. अहरार, पूर्णिमा वर्मा,पिंकी जयसवाल,पूनम यादव,मीनाक्षी सिंह, सर्वेश कुमार सहित समस्त परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी की रिपोर्ट

Don`t copy text!