डिवाईडर से टकराई अनियंत्रित कार, उड़े परखच्चे

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। तेज रफ्तार का कहर दो अलग-अलग जगह पर भीषण सड़क हादसा। रविवार को कोटवा सड़क सिद्धौर मार्ग के पास दूध से लदे पिकअप संख्या न्च् 41 ठज् 1793 सिद्धौर की ओर से सफदरगंज की ओर जा रहा था तभी अयोध्या की ओर से आ रही मोटरसाइकिल न्यू यामाहा गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल चालक विवेक गोस्वामी पुत्र मुन्ना गोस्वामी निवासी छदवल थाना जैदपुर का पैर फैक्चर हो गया। जिसे प्राइवेट वाहन से तत्काल जिला मुख्यालय भेज दिया गया। राहगीरों की सूचना पर चौकी हथौधा के इंचार्ज अशोक कुमार सिंह ने तत्काल पुलिस टीम भेजकर मौके का मुआयना कराया। पिकअप को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। कुछ राहगीरों का कहना है कि रोड पर ठेला और सड़क पर प्राइवेट वाहन मैजिक सवारी भरने के लिए खड़ी हो जाती हैं जिस कारण आए दिन इस रास्ते पर दुर्घटनाएं हो रही। 24 अप्रैल दोपहर में चौकी हथौधा क्षेत्र लोधे सिंह पुरवा के निकट अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई। गाड़ी में बैठे सचिन त्यागी उम्र 32 वर्ष, मनीष उम्र 34 वर्ष, सचिन उम्र 35 वर्ष, गंभीर से घायल हो गए। राहगीरों ने की सूचना पर डायल 112 व अहमदपुर टोल प्लाजा की एंबुलेंस 1033 को दी। घायलों को जिला अस्पताल भेजा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि अपने किसी दोस्त की शादी एवं अयोध्या में दर्शन करके अपने घर दिल्ली जा रहे थे रास्ते में अचानक आंखों में सूरज की तेज किरणे पड़ जाने से ये हादसा हो गया। इस मौके पर डायल 112 एवं चौकी हथौधा के इंचार्ज अशोक कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, मनोज कुमार गौर,देवेंद्र बहादुर सिंह, अविनाश पाल, विनद्रेश यादव, एवं समस्त पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

Don`t copy text!