उन्नाव जिले में एक-एक दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई कई संदिग्ध हालत शवो का मिलने सिलसिला जारी पुलिस के हाथ खाली
उन्नाव में संदिग्ध हालत में महिला का फंदे से लटकता मिला शव
उन्नाव। अचलगंज थाने के आटा गांव की रहने वाली महिला का संदिग्ध हालात में शनिवार सुबह फंदे पर शव लटकता मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। उन्नाव। अचलगंज थाने के आटा गांव की रहने वाली महिला का संदिग्ध हालात में शनिवार सुबह फंदे पर शव लटकता मिला। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आटा गांव के रहने वाले श्रीराम की 19 साल पहले सुखरानी से शादी हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। सुबह चालीस वर्षीय सुखरानी का संदिग्ध हालात में घर के बगल में ही खेत में स्थित पेड़ पर फंदे पर लटकता देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों की सूचना पर बदरका चौकी प्रभारी सन्दीप मिश्र मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की है। परिजनों ने लंबे अरसे से बीमार रहने के कारण खुदकशी करने की तहरीर दी है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।