आइजी ने परखी शहर की सुरक्षा व्यवस्था

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान-बदायूं 9719216984

बरेली जोन आइजी रमित शर्मा ने बदायूं शहर पहुंचकर यहां के लोगों से रूबरू होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
इस दौरान एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के साथ पुलिस अधिकारी एवं भारी फोर्स मौजूद रहा।

बदायूँ। जिले की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन चौकस है। आगामी पर्वों के मद्देनजर पुलिस अफसर सुबह-शाम पैदल मार्च करने के साथ ही सड़क पर उतरकर सघन चेकिंग अभियान चला रहे है। रविवार शाम बरेली जोन आइजी रमित शर्मा ने बदायूं शहर पहुंचकर यहां के लोगों से रूबरू होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी डॉ. ओपी सिंह के साथ पुलिस अधिकारी एवं भारी फोर्स मौजूद रहा।
एक माह से पुलिस अधिकारी ईद समेत आगामी पर्वों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारी में जुटे है। हर सप्ताह दंगा नियंत्रण का मॉक ड्रिल किया गया। रविवार को भी शहर के सभी प्रमुख चौराहों एवं तिराहों पर तैनात दंगा नियंत्रण फोर्स का मॉक ड्रिल किया गया। इसका एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में निरीक्षण कर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। इसके बाद देर शाम को बरेली जोन के आइजी रमित शर्मा भी शहर पहुंचे। वह सीधे छह सड़का पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से रूबरू होकर यहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इस दौरान एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात, सभी सर्किल के सीओ और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर आरके तिवारी व कोतवाल धीएस धामा भी फोर्स के साथ मौजूद रहे। फोर्स ने आइजी के साथ मुख्य बाजारों में पैदल मार्च किया। आईजी ने व्यापारियों से मिलकर शहर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाये रखने की अपील की है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान-बदायूं 9719216984

Don`t copy text!