भीषण गर्मी से हमलावर हुये कुत्ता-बिल्ली-बंदर। घायल मरीजों को वैक्सीन लगवाने और ड्रेसिंग कराने के लिये इंतजार करना पड़ रहा है।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

बदायूँ। बढ़ती गर्मी में जानवर हमलावर हो गए हैं। जानवरों के हमलों में घायल लोग एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिये जिला अस्पताल आ रहे हैं। अस्पताल में लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। घायल मरीजों को वैक्सीन लगवाने और ड्रेसिंग कराने के लिये इंतजार करना पड़ रहा है।
जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों कुत्ता, बिल्ली, बंदर के हमले के घायल लोग ही दिखाई दे रहे हैं। ऐसे मरीजों की ही ओपीडी में भीड़ जुटी लगी रहती है। पहले अस्पताल में पंजीकरण खिड़की पर पर्चा बनवाने को लेकर इसके बाद ओपीडी की कक्ष संख्या 18 पर मरीजों की भीड़ जुटी रहती है। यहां सुबह से दोपहर दो बजे तक लगभग रोजाना करीब 200 से 250 लोगों को रैबीज का इंजेक्शन लग रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि दो सप्ताह पहले रोजाना 60 से 70 लोगों को ही रैबीज के इंजेक्शन लगाये जाते थे। देहात में 19 सीएचसी, पीएचसी हैं, इन पर एआरवी उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से मरीजों को दिक्कत हो रही है और मरीजों को वैक्सीन लगाने के लिये जिला मुख्यालय दौड़कर आना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि सीएचसी, पीएचसी पर टीका लगवाने जाते हैं तो कह दिया जाता है कि यहां खत्म हो गई है जिला पुरुष अस्पताल में जाकर टीका लगवायें।

मुकीम अहमद अंसारी संवाददाता (एसएम न्युज24 टाइम्स) सहसवान- बदायूं 9719216984

Don`t copy text!